Dehradun: मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने गुरुवार को ‘वोट करेगा उत्तराखण्ड’ थीम का अनावरण करते हुए बैंक कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाई.
बीते दिन देहरादून स्थित भारतीय स्टेट बैंक के प्रधान कार्यालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किए. इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनजागरूकता के लिए प्रयोग की जाने वाली एटीएम वेन को फ़्लैग ऑफ कर रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वहां मौजूद समस्त बैंक कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाई.
इस मौके पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के एजीएम राजीव पंत,एजीएम भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा अमित वीर सिंह, एजीएम स्टेट बैंक राकेश प्रियदर्शी समेत बड़ी संख्या में बैंक कर्मी उपस्थित रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार