Dehradun: वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) का तीन दिवसीय द्वितीय एनुअल एथलेटिक्स एंड टेक्नो-कल्चरल फेस्टिवल-2024 का गुरुवार को सुद्धोवाला स्थित खेल परिसर में में शानदार समापन हुआ.
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. वीके तिवारी ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि समय पर जब भी इस तरह के इवेंट्स हों तो उनमें अपनी प्रतिभागिता अवश्य करनी चाहिए. इस तरह के एक्टिविटीज में प्रतिभाग करने से मानसिक और शारीरिक मजबूती मिलती है.
विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं ने छात्रों ने मारी बाजी
फेस्टिवल में मंगलवार को छात्र-छात्राओं की टीमों के बीच विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं हुई. तीसरे और आखिरी दिन के खेलों में 4 गुणा 200 रिले दौड छात्र वर्ग में बिरला इंस्टीट्यूट भीमताल प्रथम, तुलाज इंस्टीट्यूट द्वितीय व शिवालिक इंजीनियरिंग कॉलेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग की 4 गुणा 200 रिले दौड में महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून प्रथम स्थान व दूसरा स्थाना एचआईपी फार्मेसी कालेज तथा तीसरा स्थान सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ने प्राप्त किया.
बिरला इंस्टीट्यूट भीमताल बना ओवर ऑल चैम्पियन
यूटीयू एनुअल ऐथलेटिक्स एंड टेक्नो-कल्चरल फेस्टिवल (कौथिग-2024) की ओवर ऑल चैम्पियन बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड साइंस भीमताल बना. मिस्टर यूनिवर्सिटी 2024 का खिताब शिवालिक कॉलेज के छात्र रिफात को मिला तो फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी की छात्रा लतिका धामी के सिर सजा मिस यूनिवर्सिटी का खिताब. कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने मिस्टर यूनिवर्सिटी 2024 का खिताब शिवालिक कॉलेज के छात्र रिफात और मिस यूनिवर्सिटी के खिताब से फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी की छात्रा लतिका धामी को सम्मानित किया.
फेस टू फेस विद वाइस चांसलर में कुलपति ने दिए सवालों के जवाब
कुलपति ने एनुअल ऐथलेटिक्स एंड टेक्नो-कल्चरल मीट के दूसरे दिन प्रदेश भर से आये छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम फेस टू फेस विद वाइस चांसलर आयोजित किया. सीधे संवाद के माध्यम से विभिन्न संस्थानों के छात्रों ने कुलपति से अपने प्लेसमेंट, कैरियर, परीक्षा प्रश्नपत्रों से जुड़े सवाल पूछे, जिनका कुलपति ने जवाब दिया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार