Dehradun: टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से दो उम्मीदवारों ने शुक्रवार को नामांकन किया. वहीं छह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिये. अब तक विभिन्न पार्टियों के 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए हैं.
शुक्रवार को जिन दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, उनमें निर्दलीय उम्मीदवार बोबी और राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के उम्मीदवार हैं. जबकि नीमचंद्र (बसपा), संजय खत्री (बसपा), सूरज सिंह रावत (भारतीय युवा एकता शक्ति पार्टी), प्रेमदत्त सेमवाल (निर्दलीय), बलबीर सिंह भंडारी (उत्तराखंड समानता पार्टी) और अनुराग दीक्षित (राइट टू रिकॉल पार्टी) ने नामांकन पत्र लिये.
चुनाव को लेकर कड़ी निगरानी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
टिहरी गढ़वाल लोकसभा की रिटर्निंग अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून सोनिका ने बताया कि उत्तराखंड में प्रथम चरण में 19 अप्रैल का चुनाव होना है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं.
नामांकन दाखिल करते वक्त रखें आचार संहिता का ख्याल
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 मार्च तक (अवकाश को छोड़कर) सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे. हालांकि उम्मीदवारों को चुनाव आचार संहिता का ख्याल रखना होगा. निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार उम्मीदवार समेत कुल पांच व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार