नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के कारण गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
आईपीएल द्वारा बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह शुभमन गिल की टीम का सीज़न का पहला अपराध था, इसलिए कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.”
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई ने मैन ऑफ द मैच शिवम दुबे (23 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के की बदौलत 51 रन) के बेहतरीन अर्धशतक और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (46) और रचिन रवींद्र (46) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए.
जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी और 63 रन से मैच हार गई. गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 37, ऋद्धिमान साहा और डेविड मिलर ने 21-21 रन बनाए.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार