Purnagiri Mela: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बीते दिन ठुलीगाड़ में उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का रिबन काटकर शुभारंभ किया. इसके बाद आयुक्त ने पत्नी विजेत सिंह संग देवी मां के दर्शन किए. साथ ही उन्होंने व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के जिला पंचायत को निर्देश भी दिए.
मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया. आयुक्त को देवी मां की मूर्ति स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की गई. पंडित भुवन चंद्र पांडेय ने इस उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन किया.
कार्यक्रम में पूर्णागिरि मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, राजू तिवारी, ग्राम प्रधान मनोज पांडे, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मदन कुमार, डीएम नवनीत पांडे, एसपी अजय गणपति, मेला मजिस्ट्रेट आकाश जोशी, मेला अधिकारी भगवत पाटनी आदि मौजूद थे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार