Dehradun: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी देवभूमि से कांग्रेस पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध किया, सर्जिकल स्ट्राइक के साक्ष्य मांगे. देवभूमि का एक भी वोट राम मंदिर के विरोधियों को नहीं जाना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ईरानी मंगलवार को रामलीला मैदान पौड़ी गढ़वाल में भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी के नामांकन के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थीं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हम सब उत्तराखंड की भूमि को देवभूमि मानते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संघ कार्यकर्ता, स्वयंसेवक के रूप में उत्तराखंड में समाजसेवा की है. प्रधानमंत्री ने गरीबों को निशुल्क राशन देने की गारंटी दी है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने वैक्सीन बनाई और दुनिया भर में वैक्सीन पहुंचाई. केंद्रीय मंत्री ने भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी की उपलब्धियां गिनाईं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनसमर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि बलूनी ने डॉपलर रडार, आईसीयू, ट्रेन और अन्य सुविधाएं जनता को उपलब्ध करवाने का काम किया है.
देश भर में अबकी बार 400 पार की चर्चा, देवभूमि से मिलेगी बड़ी जीत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूरे देश में अबकी बार 400 पार की चर्चा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 से भी बड़ी जीत हम सब मिलकर देवभूमि से देंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने पर सरकार कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेल, रोड, हवाई कनेक्टिविटी बढ़ी है. चारधाम का विकास हुआ है. सरकार डबल इंजन की रफ्तार से कार्य कर रही है. इस दौरान प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत आदि मौजूद थे.
कांग्रेस का चेहरा बेनकाब, महिलाओं का सम्मान है ढकोसला: आशा नौटियाल
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिलाओं के सम्मान को लेकर ढकोसला करती है. उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से एक भी सीट पर कांग्रेस महिला को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया. जबकि भाजपा पांच में से एक लोकसभा सीट पर महिला उम्मीदवार घोषित किया है.
चुनाव दर चुनाव गिरता जा रहा कांग्रेस का जनाधार
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने बड़े-बड़े खोखले दावे किए हैं. नारी सम्मान की भी बात की है, मगर चुनाव आते-आते कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो गया है. यही वजह है कि चुनाव दर चुनाव कांग्रेस का जनाधार गिरता जा रहा है.
पौड़ी गढ़वाल लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने भरा नामांकन
पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन से पहले मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने रोड शो निकालकर जनसमर्थन मांगा. रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी रही.
साभार हिन्दुस्थान समाचार