World Theatre Day 2024: सदियों से रंगमंच और नाट्य प्रदर्शन की कला हमारे बीच रही और फलीफूली है. इसे ही याद और सेलिब्रेट करने के लिए हर साल पूरे विश्व में हर साल 27 मार्च के दिन को वर्ल्ड थिएटर डे यानि रंगमंच दिवस के तौर पर मनाया जाता है. रंगमंच खुद में ही पूरा है यह न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया तक कलाओं, संस्कृति और परंपराओं को पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है. इसी भावना को सेलिब्रेट करने करने के लिए वेश्विक स्तर पर इसे सेलिब्रेट किया जाता है.
विश्व रंगमंच दिवस का महत्व