Tarsem Singh Nanakmatta: नानकमत्ता गुरूद्वारे के कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या के बाद उत्तराखंड पुलिस पूरे एक्शन मोड नजर आ रही है. इस हत्याकांड में अबतक कुल 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, इसमें सर्वजीत सिंह निवासी जिला तरन तारण (पंजाब) और बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी बिलासपुर (यूपी) को मुख्य आरोपी बनाया गया है समेत अन्य तीन को भी आरोपी बनाकर मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि तरसेम सिंह हत्याकांड में पुलिस ने संदेह के आधार पर 3 अन्य लोगों पर भी आरोपी बनाया है. इसमें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब प्रमुख और पूर्व आईएएस हरबंस सिंह चुघ, तराई महासभा के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू निवासी खेमपुर गदरपुर गुरुद्वारा श्री हर गोविंद सिंह और साथ ही रतनपुरा नवाबगंज के मुख्य जत्थेदार बाबा अनूप सिंह को भी इस पूरे मामले में आरोपी बनाया गया है.
पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपियों के नामों से पर्दाफाश किया जाएगा. पुलिस की तरफ से गुरुवार को ही इस मामले में एसआईटी की टीम गठित कर दी गई थी. डीजीपी ने उत्तराखंड एसटीएफ के साथ पुलिस की आठ टीमें बनाई गई हैं जोकि कई राज्यों में आरोपियों की तलाश में इधर-उधर छानबीन कर रही हैं.
बाबा तरसेम सिंह पर बृहस्पतिवार को दो बाइकसवारों ने अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसमें उनकी मौत हो गई. इस हत्याकांड के बाद से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. पूरे डेरा परिसर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, वहीं बीते दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी की तरफ से भी कार्यवाही के सख्त आदेश दिए जाने के साथ इस पूरे मामले पर शोक व्यक्त किया गया है.