Dehradun: लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी पूरी तरह मैदान में कूद चुकी है. आज (शुक्रवार) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली (चमोली) में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी के समर्थन में रोड शो निकाला. इस दौरान सीएम धामी विपक्ष पर जमकर बरसे और सरकार कामों को भी गिनाया.
रोड शो में फूल-माला और भाजपा झंडा से सजे वाहन पर सवार मुख्यमंत्री ने लोगों से समर्थन मांगा. वहीं कार्यकर्ता भाजपा का झंडा लहराते गगनभेदी नारे लगाते चल रहे थे. बता दें कि थराली में आयोजित जनसभा स्थल पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश एक साथ नारे भी लगाए. जय श्रीराम और भारत माता की जय के जयघोष से पूरा जनसभा स्थल गूंज उठा. अबकी बार 400 पार… नारा भी लगाए.
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने गढ़वाल लोकसभा की प्रचार की शुरुआत थराली से कर दी है. जिस थराली सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होती थी, उसी सीट पर बीजेपी ने 8 हजार वोट से ज्यादा के अंतर से जीतकर सभी की बोलती बंद कर दी. आज उन्होंने लोकसभा चुनाव की प्रचार का बिगुल थराली से फूंक दिया है. उन्होंने के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए थराली से अनिल बलूनी के लिए जनसमर्थन मांगा.
उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए सीएम धामी ने बताया कि बीते समय में समान नागरिकता संहिता, धर्मांतरण कानून, नकल विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून के जरिए देवभूमि में विकास के क्षेत्र में क्रांति ला दी है. इसके साथ ही सीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है और कहा कि कांग्रेस ने काम नहीं केवल कारनामे ही किए हैं, ऐसे में केवल विकास करने वाली पार्टी को ही वोट दें.