Moscow Attack: ताजिकिस्तान की सुरक्षा सेवा ने अपने देश में नौ लोगों को रूस की राजधानी मॉस्को के एक ‘कॉन्सर्ट हॉल’ में बंदूकधारियों द्वारा पिछले सप्ताह किए गए हमले के मामले में हिरासत में लिया है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मॉस्को में हुए हमले में 144 लोगों की मौत हो गई थी.
समाचार एजेंसी ने ताजिकिस्तान की विशेष सुरक्षा सेवा के अपने सूत्रों के हवाले से कहा, ‘‘22 मार्च को क्रोकस सिटी हॉल में आतंकवादी हमला करने वाले व्यक्तियों से संपर्क में रहने के लिए वखदत जिले के नौ निवासियों को हिरासत में लिया गया है.’’ इसमें दावा किया गया कि संदिग्धों को हिरासत में लेने के अभियान में रूसी सुरक्षा बल भी शामिल थे.
आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, हिरासत में लिए गए लोगों पर इस्लामिक स्टेट संगठन से जुड़े होने का भी संदेह है. रूस की जांच समिति ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उसने ‘कॉन्सर्ट हॉल’ के हमलावरों के लिए वित्तपोषण में शामिल होने के संदेह में एक और आरोपी को हिरासत में लिया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार