Dehradun: श्रद्धा व आस्था का प्रतीक ऐतिहासिक झंडा मेला इस साल बेहद भव्य स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है. देश विदेश से भारी संख्या में संगतें व श्रद्धालु गुरु की नगरी देहरादून पहुंच चुके हैं. आज (30 मार्च) को झंडे को उतारने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और साथ ही आज दरबार साहिब के सज्जादानशीन महंत देवेन्द्र दास महाराज की अगुआई में झंडे का आरोहण होगा. एक अप्रैल को ऐतिहासिक नगर परिक्रमा होगी. दरबार साहिब, झंडा मेला आयोजन समिति की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया.
Tags: DehradunGuru MantraJhanda Melalatest UpdatesSangatsUttarakhand news