Dehradun: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कांग्रेस के मेरा विकास का हिसाब दो कैंपेन को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि भाजपा अपने 10 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच है.
भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इन 10 सालों में देश बहुत बदल गया है, लेकिन कांग्रेस की नकारात्मक सोच और देश विरोधी मानसिकता नहीं बदली है. मोदी सरकार की परफॉर्मेंस ही थी जिसके आधार पर वह दोबारा पहले से अधिक बहुमत से चुनकर आए. साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में और निर्वाचन संस्थाओं में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज हासिल की.
उन्होंने कहा कि एक के बाद एक शर्मनाक हार के रिकॉर्ड बनाने वाली कांग्रेस अब झूठे और बेबुनियादी मुद्दों पर आधारित फर्जी अभियान व आंदोलनों का रिकॉर्ड भी बनाने जा रही है. हिसाब तो कांग्रेस को देना चाहिए कि पिछले छह माह में डेढ़ दर्जन से अधिक आंदोलन की घोषणा करने के बाद उन आंदोलनों का क्या हुआ. सभी कैंपेन, अभियान सिर्फ घोषणा तक ही सीमित रहे और कुछ को जनता ने नकार कर बंद करने पर मजबूर कर दिया.
उन्होंने कहा कि अब जब चुनाव प्रचार चल रहा है और उन्हें जनता के मध्य अपनी रणनीति और भावी योजना के साथ पहुंचना चाहिए, तो भी वे अभियानों की घोषणा पर घोषणा कर रहे हैं.
भाजपा मीडिया प्रभारी ने कहा कि प्रदेश और देश की महान जनता ने नरेन्द्र मोदी को 400 पार के साथ तीसरी बार देश की कमान सौंपने का मन बना लिया है. भाजपा की बात है तो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार साल दर साल लगातार अपने कामों का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखती आई है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हमारे 5 साल के विकास कार्यों के आधार पर जनता ने 60 फीसदी से अधिक मत देकर हमें पास किया था. ठीक उसी तरह एक बार फिर मोदी सरकार के ऐतिहासिक विकास कार्यों एवं जन कल्याण योजनाओं को लेकर हम जनता के मध्य हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार