Bharat Ratna: देश की रष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश की कई बड़ी हस्तियों को सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न प्रदान किया है. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह, कर्पूरी ठाकुर और हरित क्रांति के जनक एम. एस स्वामीनाथन को मरणोपरांत ये पुरूस्कार दिया गया है. वहीं इस बीच पूर्व उपप्रधानमंत्री और बीजेपी के जाने-माने नेता लाल कृष्ण आडवाणी भारत रत्न लेने के लिए कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. खबरों कि मानें तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को उनसे मुलाकात कर आवास पर जाकर उन्हें यह सम्मान सौपेंगी.
इन महान विभुतियों को भी मिला है सम्मान
बता दें कि अब तक कुल 53 लोगों को इस सर्वोच्च सम्मान को प्रदान किया गया है. साल 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद पंडित अटल बिहारी बाजपेयी, प्रणव मुखर्जी, भूपेन हजारिका, नानाजी देशमुख और मदन मोहन मालवीय को ये पुरस्कार दिया गया.
पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पोस्ट पर इन महान विभूतियों को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की थी. इसके बाद से ये दिग्गज लगातार सुर्खियों का हिस्सा बने रहे. 2020 से 23 तक एक भी भारत रत्न प्रदान नहीं किया गया बाद दें कि भारत रत्न हमारे देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है जिसकी शुरूआत 1954 में हुई थी. यह समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाता है.