Dehradun: लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, निर्विघ्न और पारदर्शिता के साथ कराना चुनाव आयोग की प्राथमिकता है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरा प्रशासन भी आगे आ गया है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बीते दिन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर का निरीक्षण कर विधानसभा वॉर बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम की व्यवस्था परखी और आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के साथ स्ट्रांग रूम के अंदर-बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा 24×7 निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा. उन्होंने स्ट्रांग रूम के बाहर शस्त्र बल तैनाती के साथ विधानसभा वार स्ट्रांग रूम, निर्वाचन सामग्री वितरण सेंटर आदि के लिए समुचित व्यवस्था समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए.
स्ट्रांग रूम और निर्वाचन सामग्री वितरण सेंटर की व्यवस्थाओं की जांच की
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विधानसभा के स्ट्रांग रूम और निर्वाचन सामग्री वितरण सेंटर में व्यवस्थाएं जांच लें. उन्होंने निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्यों के दौरान महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में भोजन, पेयजल सहित शौचालय आदि समुचित व्यवस्थाएं बना ली जाए. इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व रामजी शरण शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी हरगिरी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी आदि थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार