Dehradun: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के प्रधानमंत्री के उत्तराखंड चुनावी दौरे पर सवाल किया है. भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार राज्य को बनाने के अलावा संवारा भी है और विकास कार्यों के बूते मुखर होकर जनता की अदालत में है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने एक जारी बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर देवभूमि उत्तराखंड के चुनावी भ्रमण पर रुद्रपुर आ रहे हैं. देवभूमि उत्तराखण्ड की सदैव : अतिथि देवो भव’’ की भावना रही है, परन्तु राज्य की जनता प्रधानमंत्री से कुछ ज्वलंत सवालों के जवाब चाहती है.
करन माहरा ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड की जनता से अनेकों वायदे किये थे, जनता ने उनपर विश्वास जताते हुए राज्य के पांचों लोकसभा क्षेत्रों से उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताकर भेजा था. लेकिन आज उत्तराखण्ड और पूरे देश की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है.
करन माहरा ने कहा कि राज्य की बेटी अंकिता मामले, केदारनाथ सहित अन्य ज्वलंत मुद्दे पर चुप्पी साथ रखें हैं.आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर से एकबार राज्य की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने उत्तराखण्ड आ रहे हैं, परन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने उत्तराखण्ड आगमन से पूर्व राज्य की जनता को इन सवालों के जवाब जरूर देने चाहिए.
इस पर प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि अबतक तुष्टिकरण की राजनीति करती रही कांग्रेस दांव उल्टा पड़ने पर अब ध्रुवीकरण का राग अलाप रही है. कांग्रेस की इसी राजनीति का असर उसे भुगतना पड़ रहा है और उसने अभी तक सबक नही लिया है.
उन्होंने कहा कि राज्य की बेटी अंकिता के नाम पर राजनीति कर रही कांग्रेस को जनता उसकी तथाकथित यात्राओं में आइना दिखा चुकी है. केदारनाथ में कोई सोने की चोरी नही हुई है और जांच में यह स्पष्ट हो चुका है. पेपर लीक मामले मे नकल विरोधी कड़ा कानून बन चुका है जो कि देश के अन्य राज्य भी लागू कर रहे हैं और आरोपी सलाखों के पीछे है. पहली बार धामी सरकार ने दिखाया कि बिना काल खंड देखे कैसे पारदर्शी नीति अमल में लायी जाती है. अग्निवीर योजना युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए है और इसी का नतीजा है कि पूर्व सैनिकों का भरोसा भाजपा पर पूर्व की भाँति है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में राज्य में विकास के कितने कार्य हुए हैं यह किसी से छिपा नही है. राज्य में केन्द्र की सहायता से पर्यटन, सड़क, वायु यातायात, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में दो लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं चल रही है. इनवेस्टर समिट के बाद योजनाओं का धरातलीय क्रियान्वयन शुरू हो चुका है. पीएम मोदी के उत्तराखंड से लगाव के चलते राज्य को हर क्षेत्र मे अभूतपूर्व मदद मिली. आईडीपीएल और एचएमटी जैसी परियोजनाएं कांग्रेस कार्यकाल मे ही शुरू हुई और उसी दौरान बन्द हुई. उन्होंने कहा कि भाजपा से सवाल पूछने वाली तब खामोश रही जब डबल कांग्रेस ने अटल जी के दिये गए आर्थिक पैकेज को छीन लिया था.
मीडिया प्रभारी ने कहा कि जनता को पीएम मोदी मे भरोसा पहले से अधिक बढ़ा है और उन्होंने अब तक जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरकर इसे साबित भी किया है. कांग्रेस को सभी गलतफहमी आगामी मतदान के नतीजे के दिन दूर हो जायेगी और जनता ने इसके लिए मन बना लिया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार