Rudrapur: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों की विजय रैली का शंखनाद किया. देवभूमि की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए जनता से कई बड़े वादे किए हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरी पहली चुनावी सभा है, पिछले 10 सालों में प्रदेश का जो विकास हुआ है वैसा आजतक नहीं हुआ था, हमें इसे और भी आगे लेकर जाना है आगे लेकर जाना है.
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि अभी तक मोदी की गारंटी में उत्तराखंड के घर-घर में सुविधाएं पहुंचाई गई है और प्रदेश को विकास के पथ पर हमेशा आगे बढ़ाया है. अब आने वाले तीसरे टर्म में यह बेटा और भी काम करने जा रहा है जिसके तहत प्रदेश के प्रत्येक घर को 24 घंटे बिजली मिल सके और पानी और बिजली का बिल जीरो आए. इसके लिए हाल ही में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भी शुरू की गई है.
तीसरे फेज में भ्रष्टाचार पर होगा हर तरफ से वार – पीएम मोदी
वहीं आगे पीएम मोदी ने कहा कि इस मोटी तौर पर चुनाव में पक्ष बट चुके हैं, हम ईमानदारी की तरफ है तो वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचारी, धमकी और गाली दे वाला पक्ष है. जहां एक तरफ हम कह रहे भ्रष्टाचार हटाओ, तो वहीं दूसरी तरफ वो कह रहे भष्टाचारी बचाओ. मोदी देश की आवाज को समझता है. हमें कितनी ही गलियां और धमकी दी जाए, मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं.
साथ ही पीएम मोदी ने बोला कि आगामी तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर हर दिशा से तेज प्रहार होगा. आगे आने वाले पांच साल देश के लिए बड़े फैसलों के लिए जाने जाएंगे.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जनता से कहा कि कांग्रे ने मां भारती के टुकड़े कर दिए. उत्तराखंड की भूमि वीर सपूतों को जन्म देती है, कांग्रेस ने तमिलनाडु के पास समुंद्र में द्वीप भारत का हिस्सा बिना लड़े ही श्रीलंका के हवाले कर दिया. कई मछुआरे तो वहां जेल में है. साथ ही उन्होंने खुद लोगों से सवाल किया कि क्या कांग्रेस भारत की रक्षा कर सकती है? अगर सही नियत से काम किया जाए तब ही नतीजे भी सही निकलते हैं.