Manipur Naxalite Encounter: अल्मोड़ा जनपद के चनौदा बूंगा निवासी कमल सिंह भाकुनी मणिपुर में नक्सली मुठभेड़ में देश की सेवा करते हुए बलिदानी हो गए. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मणिपुर में मां भारती की सेवा करते हुए नक्सली मुठभेड़ में बलिदानी हुए सैन्यभूमि उत्तराखंड के लाल कमल सिंह भाकुनी की शहादत को नमन किया. साथ ही ईश्वर से शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की असीम शक्ति प्रदान करने की कामना की.
मणिपुर में माँ भारती की सेवा करते हुए नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए सैन्यभूमि उत्तराखण्ड के लाल एवं 16 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात श्री कमल सिंह भाकुनी जी की शहादत को शत्-शत् नमन।
ईश्वर, दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की असीम शक्ति…
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) April 3, 2024
मणिपुर में तैनात 16 कुमाऊं रेजीमेंट के सैनिक कमल सिंह भाकुनी (24) को ड्यूटी के दौरान नक्सली मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई और वह शहीद हो गए. वह चार वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुए थे. बताया जा रहा है कि कमल 25 दिन पहले ही अवकाश के बाद ड्यूटी पर लौटे थे. शहीद के पिता चंदन सिंह भाकुनी गांव में ही खेती-बाड़ी करते हैं. जबकि माता दीपा भाकुनी गृहणी हैं. उनका बड़ा भाई प्रदीप भाकुनी भी सेना में है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार