ताइपे: बीते दिन आए भूकंप ने समूचे ताइवान को हिला कर रख दिया है. राहत और बचाव अभियान जारी है. तबाही का मंजर धीरे-धीरे सामने आने लगा है. कल सुबह 7:58 बजे हुलिएन काउंटी के तट पर आया 7.2 तीव्रता का भूकंप 25 वर्ष में देश में आया सबसे बड़ा भूकंप है. कल (बुधवार) शाम 7 बजे तक मरने वालों की संख्या नौ तक पहुंच गई, जबकि 946 लोग घायल हुए और 137 लोग अभी भी फंसे हुए थे.