Dehradun: लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसमें वो मतदाता मतदान कर सकेंगे, जो 85 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं या दिव्यांग हैं. शुक्रवार को जनपद देहरादून के अंतर्गत 1-टिहरी गढ़वाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की सात विधानसभाओं एवं 5-हरिद्वार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की तीन विधानसभाओं में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने डाक मतपत्र से घर पर ही मतदान कर लोकतंत्र में आहुति दी.
इन सभी मतदाताओं ने घर से ही डाक मतपत्र से मतदान करने पर सहमति दी थी. मतदान दल मतदान कराने के लिए इन बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचे थे. सूचना कार्यालय देहरादून के अनुसार शुक्रवार को लगभग 683 बुजुर्ग मतदाता और 302 दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया है.
चुनाव आयोग ने दी विशेष सुविधा
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव पहले चरण में 19 अप्रैल को होना है. इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा दी है. राज्य में कुल 65160 बुजुर्ग मतदाता हैं, जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक है. वहीं राज्य में 80335 दिव्यांग मतदाता चिन्हित किए गए हैं. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता घर पर ही आठ से 10 अप्रैल तक प्रथम चरण का मतदान कर सकेंगे. कुछ जनपदों में पांच और छह अप्रैल से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. द्वितीय चरण का मतदान 10 से 13 अप्रैल के बीच किया जाएगा.
इन स्थानों पर इतने मतदाताओं ने किया मतदान
विकासनगर में 42 बुजुर्ग और 23 दिव्यांग, सहसपुर में 90 बुजुर्ग और 32 दिव्यांग, धर्मपुर में 59 बुजुर्ग, रायपुर में 130 बुजुर्ग, 33 दिव्यांग, राजपुर में 208 बुजुर्ग, 34 दिव्यांग, मसूरी में 154 दिव्यांग, डोईवाला में 104 बुजुर्ग और 20 दिव्यांग, ऋषिकेश में 50 बुजुर्ग तो छह दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर ही डाक मतपत्र से मतदान किया. वहीं देहरादून कैंट, विधानसभा कैंट और चकराता में भी बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार