Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में शुक्रवार को पूर्व सैन्य अधिकारियों और सैनिकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का भाजपा के प्रति भरोसा बढ़ा है. निश्चित ही आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड राज्य की पांचों सीटों में भाजपा को विजय बनाएंगे.
हाल ही में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय न्यू कैंट रोड, सालावाला में भाजपा के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का फूल माला से भव्य तरीके से स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री सभी पूर्व सैन्य अधिकारियों और सैनिकों को टोपी, पट्का और फूल माला पहनाकर उनका भाजपा परिवार में स्वागत किया. लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष मेजर जनरल एएस रावत सहित 5 मेजर जनरल, 6 कर्नल, 3 लेफ्टिनेंट कर्नल एवं 1 नौसेना कमांडर ने ली भाजपा की सदस्यता.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में भारत ने विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है. देश की सैन्य शक्ति मजबूत हुई है. प्रधानमंत्री के तीसरे टर्म में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, भारत दुनिया की महाशक्ति बनेगा.
उन्होंने कहा कि एक ओर भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है और दूसरी ओर प्रधानमंत्री का जनता के साथ गठबंधन है.”प्रधानमंत्री जी कहते हैं “भ्रष्टाचार जड़ से मिटाना है. तो विपक्ष कहता है हमने मोदी को हटाना है. उत्तराखंड के विभिन्न स्थानो में आयोजित कार्यक्रमों में जनता का साफ रुझान भाजपा के प्रति देखने को मिल रहा है. हमने अपने पिछले चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ना है. इस काम के लिए सबने मिलकर मेहनत करनी होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 400 पार का नारा विकसित भारत की चाबी है. प्रधानमंत्री का सैनिकों और उनके परिवार के प्रति गहरा लगाव है. शहीद सैनिकों की याद में देहरादून में सैन्य धाम बनाया जा रहा है. केंद्र सरकार के नेतृत्व में सेना को और अधिक सशक्त किया गया है. सैनिकों का मनोबल पहले से और अधिक ऊंचा हुआ है.
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पहले जब पाकिस्तान से गोली चलती थी, यहां से गोली चलाने का अनुमति नहीं मिलती थी, तब तक हमारे कई जवान शहीद हो जाते थे. लेकिन आज अगर वहां से एक गोली चलती है तो यहां से गोला चलता है. यह सब संभव हो पाया है तो सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से हो पाया है. मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री धामी को भरोसा दिलाया कि टिहरी लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी शाह को मसूरी विधानसभा क्षेत्र से दुगने अंतर से विजय दिलाएंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून हाथी बड़कला निवासी राधिका जोशी को मिस उत्तराखंड का खिताब जीतने पर उन्हे सम्मानित भी किया.
इन सैन्य अधिकारियों ने ली भाजपा की सदस्यता
मेजर जनरल ओपी सोनी, मेजर जनरल डी अग्निहोत्री, मेजर जनरल नीरज वर्मा, मेजर जनरल आनन्द सिंह रावत, मेजर जनरल अभय एस. कार्की, कर्नल लक्ष्मण सिंह, कर्नल आलोक कुमार, कर्नल प्रदीप भाटिया, कर्नल आनन्द थपलियाल,कर्नल सुमन नेगी, कर्नल सनी बक्शी, कर्नल टीएम थापा और कर्नल कैलाश चन्द्र देवरानी,कमाण्डर एसएस मुथारु,कर्नल शशि पोखरियाल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव प्रभारी विनय रोहिला, विधानसभा प्रभारी कमली भट्ट, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, कर्नल आरएस भण्डारी, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, राष्ट्रीय युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नेहा जोशी, ज्योति कोटिया, राकेश रावत, महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, आरएस परिहार, निर्मला थापा, निरंजन डोभाल, भावना चौधरी, राजेश राजोरिया, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान सहित मसूरी विधानसभा क्षेत्र के पार्षद, बीडीसी, ग्राम प्रधान सहित पार्टी के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार