Dehradun: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब 11 अप्रैल को ऋषिकेश में जनसभा करेंगे. इसको लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा ऋषिकेश में रैली के जरिए 23 विधानसभाओं को साधने की कोशिश में है. साथ ही तीनों गढ़वाल की सीटें टिहरी, गढ़वाल और हरिद्वार इस रैली के जरिए कवर होंगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मोदी की रैली की पुष्टि की है.
पहले प्रधानमंत्री मोदी की रैली हरिद्वार में प्रस्तावित थी, लेकिन अब आईडीपीएल ऋषिकेश में मोदी की रैली को फाइनल कर दिया गया है. इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इससे पहले दो अप्रैल को मोदी ने रुद्रपुर से भाजपा के चुनाव प्रचार का शंखनाद किया था. इस रैली के जरिए भाजपा ने चुनावी शंखनाद किया और एक साथ नैनीताल और अल्मोड़ा सीट को साधने की कोशिश की.
उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें है. नैनीताल, अल्मोड़ा, कुमाऊं, टिहरी, गढ़वाल व हरिद्वार. इस तरह मोदी पहली रैली से कुमाऊं की दोनों सीटों को कवर कर चुके हैं. अब ऋषिकेश से मोदी की रैली के जरिए गढ़वाल मंडल को कवर करने की भाजपा की प्लानिंग है. भाजपा का दावा है कि इस रैली में रुद्रपुर से ज्यादा लोग जुटेंगे. इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा ने जोर लगा दिया है.
भाजपा ने इस बार जीत के साथ ही हर सीट पर पांच लाख के वोटों के अंतर से जीतने का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए मोदी, योगी समेत स्टार प्रचारकों का सहारा लिया जा रहा है. मोदी के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी गढ़वाल की तीनों सीटों पर डिमांड बढ़ गई है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार