Dehradun: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड की यह लहर इस बार देवभूमि में उनके उम्मीदवारों का जमानत बचाना भी मुश्किल कर देगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार कुनबा बढ़ रहा है. कांग्रेस सहित अन्य दलों का नेता हर रोज भाजपा में शामिल हो रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट आज कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में नेताओं के भाजपा की सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में बोल रहे थे.
बलबीर रोड स्थित प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट के साथ चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेश बंसल,पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक,पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोकसभा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल ने सभी नए सदस्यों का फूलमाला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया.
प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने सभी लोगों का भाजपा परिवार में हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के कामों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में सभी दलों से लोग आ रहे हैं. आप सभी भी देश में जारी विकास के मिशन में अपना योगदान और सहयोग देने के लिए हमारे साथ आए हैं. उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा आपके काम और आपके सम्मान की व्यवस्था करना, प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मेरी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह का माहौल नजर आ रहा है और जो फीड बैक हमें प्राप्त हो रहा है, उससे पांचों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की ज़मानत बचना मुश्किल है. अभी भी जो अच्छे लोग कांग्रेस और अन्य पार्टियों में हैं उनका भी मतदान के दिन तक स्वागत है.
दिनेश अग्रवाल ने कहा कि 1968 से उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन कांग्रेस में शुरू किया, लेकिन आज कांग्रेस में नेतृत्व का अभाव है. किसी भी वैचारिक और जनता से जुड़ाव रखने वाले व्यक्ति के लिए कांग्रेस में रहना अब संभव नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा मैं जहां भी जाता हूं मुझे सब जगह एक ही बात सुनाई देती है कि मोदी जैसा कोई भी नेता इस कालखंड में नहीं है. मैं और मेरे साथ सभी साथी जो यहां आए हैं वह सभी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के कामों से प्रभावित होकर आए हैं.
मिस्ड कॉल कर दिलाएं औपचारिक सदस्यता
प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने संचालन करते हुए सभी लोगों से पार्टी के सदस्यता मोबाइल नंबर पर मिस कॉल कर औपचारिकता पूरी कार्रवाई. इस कार्यक्रम में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, सविता कपूर, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी,पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, विनय गोयल, रविंद्र कटारिया, सुभाष बर्थवाल समेत बड़ी संख्या में प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पूर्व पार्षद समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि बने भाजपा सदस्य
दिनेश अग्रवाल के साथ आज पार्टी का दामन थामने वालों में चंद्रपाल पुंडीर पूर्व ब्लाक प्रमुख, ब्रह्म दत्त शर्मा पूर्व प्रदेश महामंत्री कांग्रेस, निवर्तमान पार्षदों में मामचंद राजेश परमार, उषा चौहान,सुनील कुमार एडवोकेट, गुरमीत सिंह बग्गा, अजय शर्मा के अतिरिक्त पूर्व उपाध्यक्ष कैंटोनमेंट बोर्ड सुनील कुमार, पूर्व प्रधान में बलराज मित्तल, वीरेंद्र कुमार, भगवान सिंह बिष्ट,सुरेंद्र पाल प्रमुख रहे. इसके अतिरिक्त इरशाद, कैप्टन विनोद राय, जगमोहन राणा, सुभाष चौहान, नवीन जोशी, किरण मल्होत्रा, तारा खान, बलराम छेत्री, हरि बहादुर थापा, कैप्टन दास, भंडारी, अरविंद, धीमान, संजय उपाध्याय, पूरन जोशी, विनोद कुमार समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थामा.
लोहाघाट से आनंद अधिकारी के साथ शामिल
इसी तरह लोहाघाट पिथौरागढ़ से आनंद सिंह अधिकारी के नेतृत्व में चंदन सिंह अधिकारी, राजेंद्र अधिकारी, दिनेश चमियाला, पुष्कर धोनी, दीपक राणा, देवेंद्र बिष्ट, विक्रम कठैत, किरण मेहरा, राम सिंह बिष्ट, महेंद्र मेहरा,राकेश तमता समेत बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
मोदी राज के नाम से गाना किया लॉन्च
इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विजय पंत द्वारा रचित मोदी राज के नाम से एक वीडियो सॉन्ग लॉन्च किया. इस दौरान प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान,राजीव तलवार प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े:- 11 अप्रैल को उत्तराखंड में दूसरी बार मतदाताओं को साधेंगे मोदी, पार्टी कार्यकर्ताओं में भरेंगे जीत का जोश