Chaitra Navratri 2024: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष की भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि शक्ति के अनुष्ठान का यह पर्व रचनात्मक व सृजनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरणा प्रदान करने वाला हो, इसका हमें संकल्प लेना होगा.
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने जारी बधाई संदेश में कहा की नवरात्रि का पावन पर्व श्रद्धा, भक्ति और शक्ति की आराधना का पर्व है. शक्ति की उपासना का यह पर्व हर किसी के जीवन में नयी ऊर्जा, सुख, समृद्धि और हर्षाेल्लास का संचार करे तथा नव संवत्सर सभी के जीवन में नया उत्साह और नई उमंग लेकर आए. राज्यपाल ने मां दुर्गा से सभी प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि तथा उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय सनातन परम्परा में किसी भी शुभ कार्य के प्रारम्भ में संकल्प लेने का विधान रहता है. चैत्र नवरात्रि का पर्व भारतीय संस्कृति की महान परंपरा का प्रतीक है. नवरात्र का यह पर्व समाज में नारी के महत्व और सामर्थ्य को दर्शाता है. इस अवसर पर किया जाने वाला कन्यापूजन नारी शक्ति के महत्व का प्रतीक है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे वेदों और पुराणों में चैत्र नवरात्रि को विशेष महत्व दिया गया है. यह पर्व हमें नवीन उत्साह के साथ देश व समाज की सेवा की भी प्रेरणा देता है. यह नवसंवत्सर सभी के जीवन में सुख, समृद्धि प्रदान करने वाला हो इसकी भी उन्होंने कामना की है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार