Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद नैनीताल के रामनगर स्थित गर्जिया देवी मंदिर परिसर की दुकानों में हुए अग्निकांड की घटना के प्रति दुख व्यक्त किया है. इस कढ़ी में अब सीएम पूरे एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. जिस क्रम में अब उन्होंने जिलाधिकारी को जांच के आदेश दे दिए हैं.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने घटना से प्रभावित व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी नैनीताल को घटना के कारणों की जांच के भी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार की घटना दौबारा न हो इसकी भी कारगर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
सीएम धामी ने कहा कि नवरात्र पर्व के दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए भी आवश्यक प्रबंधन पर ध्यान दिया जाए.
उल्लेखनीय है कि चैत्र नवरात्रि शुरू होने से एक दिन पहले ही विश्व प्रसिद्ध मंदिर गर्जिया देवी में आग लगने की घटना सामने आई थी जिसमें मंदिर परिसर में लगी विक्रेताओं की 40 से ज्यादा दुकाने जलकर राख हो गई थी. बाद में सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम ने इस पर काबू पाया था. बहरहाल इस दुर्घटना में कोई जनहानि होने की खबर सामने नहीं आई.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार