उत्तराखंड में इन दिनों चुनावी सरगर्मी बढ़ चुकी है, देवनगरी ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में प्रधानमंत्री मोदी ने विजय सभा की है. आज बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के कई नेता इस चुनावी जनसभा में सम्मलित हुए. इसमें पीएम में जहां एक तरफ सरकार के कामों को गिनवाया है तो वहीं कांग्रेस पर जमकर प्रहार भी किया है.
जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि गणवाल और कुमाउं की माताओं बहनों का ज्यादातर समय लकड़ियां बीनने में जाता था उनके लिए हमने एलपीजी सिलेंडर की व्यवस्था की, आज भी इस पर मिशन मोड में काम जारी है. आज हर घर में नल से जल पहुंचाया जा रहा है, वहीं मुफ्त राशन और इलाज की सुविधाओं ने उत्तराखंड की जनता के जीवन को सुधारा है. सरकार इस दिशा में लगातार प्रयासरत है.
इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा है, पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से विकास और विरासत का विरोध करती रही है. पहले उन्होंने राम मंदिर को लेकर विरोध किया फिर अदालत में भी रुकावटें डाली. लेकिन राम मंदिर बनाने वालों ने घर जाकर आमंत्रित किया, लेकिन वो मौके पर भी शामिल नहीं हुए. जनता सब देख रही हैं, जोकि चुनावों में उन्हें सबक सिखाएगी. साथ ही पीएम ने जनता से बीजेपी को भी वोट करने की अपील की.