Rudrapur: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश को विकास और तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाने की गारंटी है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस फिर से देश को घोटालों की खाई में धकेलने के सपने देख रही है. लेकिन देश की जनता कांग्रेस की असलियत को समझ चुकी है इसलिए वो उनका सपना पूरा नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब वोट को गड्ढे में डालना है.
मुख्यमंत्री धामी बुधवार को बाजपुर के कुण्डेश्वरी में नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अजय भट्ट के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक चुनाव है क्योंकि कमल के फूल वाले बटन को दबाने पर जनता का मत सीधा प्रधानमंत्री को जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर पल हर क्षण देशवासियों को समर्पित किया है. 10 साल मोदी जी ने देश के लिए तपस्या, त्याग और तप किया है. उन्होंने कहा रक्षा राज्य मंत्री के रूप में अजय भट्ट ने क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया जिसके
फलस्वरूप काशीपुर-धामपुर रेलवे लाइन के डीपीआर की स्वीकृति प्रदान हो गई है. इसके साथ ही किच्छा में एम्स, हल्द्वानी में जमरानी बांध, अमृतसर तक के लिए सीधी ट्रेन की स्वीकृति मिल गई है जबकि बाजपुर से मुरादाबाद सड़क का चौड़ीकरण कार्य होने वाला है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि के साथ वीरभूमि का गौरव प्राप्त है. वन रैंक-वन पेंशन लागू हो गई है. आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सैनिकों को सशक्त बनाया जा रहा है. सैनिकों को अच्छे शस्त्र और वस्त्र दोनों दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में भारत ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और विज्ञान के क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की की है. प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को पूर्ण रूप से विकसित देश बनाने का लक्ष्य लिया है. भारत विश्व शक्ति के रूप में भी उभर रहा है. भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश एक साथ चल रहा है. उन्हीं के नेतृत्व में सारा भेदभाव खत्म हो रहा है. कांग्रेस ने अपने कालखंड में बस लोगों का तुष्टिकरण किया है. कांग्रेस की लड़ाई परिवार, पार्टी को बचाने की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र लगता है.
उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि विपक्षियों का गठबंधन नहीं ठगबंधन है.इस अवसर पर भाजपा उम्मीदवार अजय भट्ट, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, राजेश कुमार, प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी एवं अन्य लोग मौजूद रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार