Dehradun: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड देवभूमि से खास लगाव है. इसी से पता चलता है कि 10 दिनों के अंदर गुरुवार को दूसरी बार मोदी अपने परिवारजन से मिलने उत्तराखंड पहुंच गए हैं. लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त पर इतनी व्यस्तता के बाद भी मोदी तय समय पर दोपहर 12 बजे ऋषिकेश में जनसभा स्थल पर पहुंचे. मंत्रोच्चारण और तय भाजपा-जय भाजपा के साथ अबकी बार 400 पार नारे से मोदी का जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान उन्होंने डमरू बजाकर बाबा केदारनाथ का आह्वान भी किया.
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पक्का करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को देवभूमि पहुंचे हैं. तीर्थनगरी ऋषिकेश से एक बार फिर भाजपा सरकार, लक्ष्य ‘400 पार’ भेदेंगे. ऋषिकेश के आईडीपीएल हॉकी मैदान में जनसभा के लिए बड़ा पंडाल लगाया गया है. पंडाल करीब सात फीट ऊंचा और 40 फीट चौड़ा है. मोदी का जनसभा स्थल खचाखच भरा नजर आया. ऋषिकेश में मोदी की रैली कराकर भाजपा गढ़वाल की तीन लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश में है. ऋषिकेश हरिद्वार विधानसभा सीट के तहत आता है, लेकिन इसी से लगी हुई पौड़ी और टिहरी लोकसभा सीट भी है. मोदी ऋषिकेश से जनसभा कर इन तीनों लोकसभा में अपना संदेश देंगे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार