Champawat: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षक सत्यपाल (सामान्य) और शिव कुमार वर्मा (पुलिस) ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एम.सी.एम.सी.) और निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इसके बाद कलक्ट्रेट में चुनाव की तैयारियों की बारीकी से जानकारी ली. साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिए.
जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए जिले में की गई तैयारियों, प्रशिक्षण और अन्य कार्यों की जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक अजय गणपति चुनाव के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, संचार व्यवस्था की जानकारी दी.
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने स्वीप कार्यक्रम और वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बनगवाल ने व्यय अनुवीक्षण तंत्र के अंतर्गत की गई कार्रवाई की जानकारी दी. जिला स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोहाघाट शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा बनाए गए वीडियो साॅग और स्वीप की जिला आइकॉन सांभवी मुरारी की ओर से तैयार वीडियो साँग को भी लाॅच किया गया.
इस दौरान स्वीप कार्यक्रम में सहयोग के लिए डायट लोहाघाट की टीम को सम्मानित किया गया. बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार