Dehradun: पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार गणेश गोदियाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर शराब बांटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारी संरक्षण में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को बाधित करने का काम कर रही है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार गणेश गोदियाल ने एक वीडियो जारी कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा शराब बांटकर चुनाव जीतना चाहती है. उन्होंने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में नौ हजार शराब की पेटियां पकड़ी गई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सरकारी संरक्षण मिल रहा है और सरकारी मशीनरी की मिलीभगत से ही इतनी अधिक मात्रा में शराब पहाड़ों तक पहुंच रही है. भाजपा शराब के बूते चुनाव को जीतना चाहती है जबकि शिकायत करने के बाद भी प्रशासनिक अमला उनकी बातों को गंभीरता से नहीं ले रहा है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने एक सवाल पर कहा कि बीना सबूत किसी पर आरोप लगाना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि यह शराब किसकी है, अगर उनके पास सही सबूत हैं तो बताएं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार