उत्तराखंड में लोकसभा सीटों के लिए पहले ही चरण में मतदान होना है. इसे लेकर प्रदेश में बीजेपी के स्टार प्रचारक जनसभाओं के जरीए वोटर्स को साध रहे हैं. इसी क्रम में आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गणवाल लोकसभा सीट से जनसभा की है. इस दौरान जहां एक तरफ उन्होंने इस सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में मतदान की अपील की तो नहीं कांग्रेस पर भी हमला बोला है.
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड पूरे भारत के लिए खास है क्योंकि यह वही क्षेत्र है जोकि देश की सीमाओं की रक्षा करता है. मगर कांग्रेस ने इसे भी नहीं छोड़ा और यहां जमकर घोटाले किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग एक दूसरे के ही कपड़े फाड़ने पर उतारू हैं, जिस प्रकार दुनिया से डायनासोर लुप्त हो गए ठीक उसी तरह यह भी विलुप्त हो जाएगी.
इस बीच रक्षा मंत्री ने कहा “मैं आप सभी को बस एक बात याद दिलाना चाहता हूं, कि मैं कभी भी किसी भी पीएम की आलोचना नहीं करता हूं, चाहे वह कांग्रेस का हो या किसी अन्य पार्टी का.
आपको बता दें कि उत्तराखंड गौचर से जनसभा करने के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अल्मोड़ा पहुंचे. वहां पर उन्होंने अल्मोड़ा पिथौरागढ़ की लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के लिए जनसभा की. इसके बाद वो नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में जनसभा के लिए काशीपुर भी पहुंचे. उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही पीएम मोदी भी देवभूमि में जनसभा से चुनावी धार को पैना करने के लिए पहुंचे थे जहां उन्होंने बड़े स्तर पर जनता को संबोधित किया.