Uttarakhand: प्रदेश में पहले चरण में लोकसभा चुनाव होना है इसे लेकर इन दिनों देवभूमि में पार्टियों के स्टार प्रचारक चुनावी रंग को गहरा करने में लगे हुए हैं. इसी के चलते आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. इस बीच उन्होंने सरकार के काम गिनवाने के साथ विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला है.
जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरा बचपन उत्तराखंड में ही बीता है, जब उन्हें 2 से 3 किलोमीटर दूर पानी के लिए जाना पड़ता था. मगर अब नल से जल पहुंच रहा है. डबल इंजन की सरकाल में प्रदेश में विकास की नयी हवा बह रही है.
साथ ही मोदी सरकार की तारीफ करते हुए योगी ने कहा कि 10 साल इस कार्यकाल में न केवल देश में विकास हुआ है बल्कि देश की भी मान बढ़ा है, वैश्विक पटल पर भी दुनिया में हमारा नाम हुआ है. 10 साल का कार्यकाल हो गया है जनता को 5 साल और देने होंगे.
इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने धारा 370 और अयोध्या मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर बार विवाद को टाला ही था. इस पार्टी ने सनातन धर्म के अस्तित्व पर भी सवाल खड़े किए है. मगर केंद्र में मोदी सरकार और यूपी में भाजपा सरकार ने नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया है. लोगों बीच उन्होंने कांग्रेस को देश की बड़ी समस्या भी बताया है.