Mussoorie: उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है जिसके लिए अब कुछ ही गिनती के दिन बाकी रह गए हैं. पार्टियां अब प्रदेश में अपने स्टार प्रचारक उतार रहे हैं. इसी बीच आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा देहरादून के मसूरी में जनसभा के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने टिहरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के पक्ष में वोट मांगे वहीं विपक्ष पर भी जमकर प्रहार किया है.
मसूरी में जेपी नड्डा का मुख्यमंत्री धामी ने गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये चुनाव केवल माला राज्यलक्ष्मी शाह को चुनाव जिताने के साथ ही पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित देश के उद्देश्य को आगे ले जाने का भी है. दस साल में की राजनीति में देश के विकास से जुड़े नए आयाम जुड़े हैं. इसे नई परिभाषा भी दी है.
जनता को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कोरोना काल में पीएम के कामों के बारें में भी बताया साथ ही आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, घर से जल योजना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहां की आज मोदी सरकार के नेतृत्व में हर घर तक पानी पहुंचा है वन रैंक वन पैंशन की सौगात भी देशवासियों को दी है.
वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने विपक्ष के संकल्प पत्र पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि सभी अबतक मिल नहीं पा रहे हैं. इंडी गठबंधन में सारे भ्रष्टाचारी जाकर मिल चुके हैं, कांग्रेस के काल में धरती से लेकर आसमान तक हर जगह घोटाले किए गए. इसमें यूपी में गोमती रिवर घोटाला, लैपटॉप घोटाला किया, लालू ने जमीन के बदले नौकरी, चारा घोटाला जैने न जाने कितने ही घोटाले शामिल हैं. इस पार्टी ने तीनों लोकों में भ्रष्टाचार किया है.