Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों में टिहरी गढ़वाल को एक महत्वपूर्ण लोकसभा सीट के तौर पर जाना जाता है. इसका राजनीतिक इतिहास काफी दिलचस्प रहा है, यह सीट उत्तरकाशी, टिहरी व देहरादून समेत कुल 14 विधानसभा सीटों से मिलकर बनीं है. जहां एक तरफ यहां यमुनोत्री, गंगोत्री, लाखमंडल और गंगा नदी का उदगम है तो वहीं दूसरी तरफ इस क्षेत्र की पर राजनीतिक खींचतान भी खूब रही है. यहां पर इससे जुड़ा इतिहास और वर्तमान राजनीति के बारे में बताने जा रहे हैं.
टिहरी का इतिहास
टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के इतिहास की जड़ें काफी गहरी हैं. इस पहाड़ी क्षेत्र का इतिहास टटोलने पर मालूम पड़ता है कि इस सीट पर ज्यादातर राज परिवार ही जीतता आया है. इसमें सियासी समीकरण वक्त के साथ बदले हैं. 90 के दशक तक यहां पर कांग्रेस का वर्चस्व रहा है तो वहीं ज्यादातर जनता का भरोसा राज परिवार ने ही जीता है. वर्ष 1991 में मानवेंद्र शाह ने इस सीट से चुनाव जीता और 2004 तक लगातार सांसद चुने गए, 2009 में कांग्रेस के विजय बहूगुणा ने जीत दर्ज की. वहीं इसके बाद से गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपा की पकड़ मजबूत हुई है. लगातार भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह चुनकर आईं हैं.
कितना है यहां का वोटर
टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर इतिहास में कई महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है. यहां कड़ी टक्कर ज्यादातर हरीश रावत परिवार और शाही परिवार के बीच ही रही है. इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 15,77,664 है जिसमें देहरादून में 15,77,664 मतदाता, उत्तरकाशी में 2,43,423 तो वहीं टिहरी मे 3,42,209 मतदाता हैं. इसमें राजधानी देहरादून बनने के बाद यहां की आबादी में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है यहां पर पूरे राज्य की जनसंख्या का तकरीबन 16.82 प्रतिशत आबादी निवास करती हैं.
टिहरी लोकसभा सीटों पर मतदाताओं की संख्या
1. कुल मतदाता-1572110
2. महिला मतदाता-752558
3. पुरुष मतदाता-806614
4. सर्विस मतदाता-12876
5. ट्रांसजेंडर-62
इस बार उत्तराखंड की लोकसभा सीट टिहरी गढ़वाल का राजनीतिक समीकरण भी समझना जरूरी है. इस बार इस क्षेत्र से भाजपा ने अपनी तीन बार जीती प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह पर चौथी बार भी भरोसा जताया है तो वहीं कांग्रेस की तरफ से जोत सिंह गुनसोला को चुनावी मैदान में उतारा है. इसमें बहुजन समाज पार्टी की तरफ से नीम चंद छुरियाल पर भरोसा जताया है.
1. नीम चंद छुरियाल – बसपा
2. श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह – बी जे पी
3. जोत सिंह गुंटसोला – कांग्रेस