बार्सिलोना: चोट से वापसी कर रहे राफेल नडाल की बार्सिलोना ओपन में वापसी बुधवार को दूसरे दौर में समाप्त हो गई, जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के चौथे वरीयता प्राप्त एलेक्स डी मिनौर ने एक घंटे और 50 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-1 से हरा दिया.
37 वर्षीय स्पैनियार्ड ने पहले सेट में दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी के साथ अच्छी प्रतिस्पर्धा की, हालांकि दूसरे सेट में फिटनेस की कमी कारण वह ज्यादा चुनौती नहीं दे सके और मिनौर ने सेट और मैच आसानी से जीत लिया.
पूर्व विश्व नंबर एक और बार्सिलोना में 12 बार के विजेता, नडाल ने मंगलवार को पहले दौर में इटली के फ्लेवियो कोबोली पर 6-2, 6-3 से जीत दर्ज कर दूसरे दौर में जगह बनाई थी.
बुधवार को बार्सिलोना में अन्य परिणामों में रॉबर्टो बॉतिस्ता अगुट ने एंड्रिया वावसोरी को 4-6, 6-3, 6-1 से हराया, जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड, एलेक्जेंडर मुलर के खिलाफ 6-3, 6-4 से जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंच गए. छठे वरीय उगो हम्बर्ट, दुसान लाजोविच से 6-4, 6-4 से हारकर बाहर हो गए और नौवें वरीय निकोलस जेरी भी मार्को ट्रुंगेलिटी के खिलाफ 7-6(5) 6-3 से हार गए.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार