Rishikesh: उत्तराखंड में 84.14 लाख मतदाता पांचों लोकसभा की सीटों पर होने वाले चुनाव में जहां अपने सांसद का चुनाव करेंगे वहीं हरिद्वार लोकसभा सीट पर 20 लाख 37 हजार 377 मतदाता राष्ट्रीय दल भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित कुल 14 उम्मीदवारों का किस्मत का फैसला करेंगे. जिसकी निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां कर ली हैं. पोलिंग पार्टियां भी अपने-अपने केंद्रों के लिए रवाना हो गयी हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट पर महिला मतदाता अपने उम्मीदवार को चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता
निर्वाचन आयोग के अनुसार हरिद्वार लोकसभा में कुल 20 लाख 37 हजार 377 मतदाता हैं, जिनमें पुरुषों की संख्या 10 लाख 68 हजार 735, महिलाओं की संख्या 9 लाख 64 हजार 736 है. सर्विस मतदाता 5745 है. थर्ड जेंडर 159 हैं. इसे देखते हुए देश भर के लोगों की नजर तीर्थस्थल की हरिद्वार लोकसभा पर लगी हुई हैं. यह हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत आती है जो कि गढ़वाल की टिहरी और पौड़ी लोकसभा को भी प्रभावित करती है. तीनों लोकसभा क्षेत्र में रहने वाले मतदाता भी एक दूसरे से रोटी और बेटी का संबंध रखते हैं. हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में हरिद्वार जिले की 11 और देहरादून जिले की तीन विधानसभा आती हैं. ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदेय केंद्र 179, सखी बूथ 1, मतदान दल 178 के अतिरिक्त मतदान दल 18 कुल मतदान दल 196 के साथ मतदान कराए जाने के लिए 784 कर्मचारियों को लगाया गया है, जिसमें सभी मतदान कर्मचारी पुरुष रहेंगे.
हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 14 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस से वीरेंद्र रावत, बीएसपी से जमील अहमद, उत्तराखंड समानता पार्टी से बलवीर सिंह भंडारी ,उत्तराखंड क्रांति दल से मोहन सिंह असवाल, पीपुल्स पार्टी से ललित कुमार, भारतीय राष्ट्रीय प्रवक्ता दल से सुरेश पाल के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों में अकरम हुसैन, अवनीश कुमार, आशीष ध्यानी ,उमेश कुमार ,करण सिंह सैनी, पवन कश्यप ,विजय कुमार आदि प्रमुख हैं. जनता का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच सीधी टक्कर हो रही है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार