IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच के दौरान, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद के सर्वाधिक 220 का स्कोर बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. तीनों ही टीमों ने 3-3 बार 220 का स्कोर बनाया है.
विल जैक्स और रजत पाटीदार की शतकीय साझेदारी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को रविवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सिर्फ एक रन से हार का सामना करना पड़ा.
आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2024 के 36वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बनाए, जो आरसीबी के खिलाफ केकेआर का संयुक्त उच्चतम स्कोर है, इससे पहले केकेआर ने 2008 में शुरुआती आईपीएल मैच में आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट पर 222 रन बनाए थे.
इसके अलावा 222 रनों के स्कोर के साथ केकेआर ने आईपीएल के इतिहास में सीएसके और एसआरएच के साथ तीन बार 220 रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अन्य दो मौके जिन पर केकेआर ने 220 रन बनाए हैं, वे आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ थे, जहां उन्होंने 272/7 रन बनाए थे और दूसरा मौका 2013 में था, जहां नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ 223/6 रन बनाए थे.
सीएसके की टीम भी तीन मौकों पर 220 रन बनाने में भी सफल रही है. सीएसके ने सबसे पहले आईपीएल 2010 में राजस्थान के खिलाफ 5 विकेट पर 246 रन बनाए थे, इसके बाद 2008 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट पर 240 रन और इसके बाद 2023 में आरसीबी के खिलाफ 6 विकेट पर 226 रन बनाए थे.
हैदराबाद एक अन्य टीम है, जिसने तीन बार 220 स्कोर करने की उपलब्धि हासिल की है. हैदराबाद ने तीनों ही बार आईपीएल के मौजूदा 17वें संस्करण में यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 266 रन बनाए हैं.
आरसीबी-केकेआर के बीच रविवार को खेले गए मैच की बात करें तो केकेआर ने इस बेहद रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को 1 रन से हरा दिया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर (50 रन) के अर्धशतक और फिल सॉल्ट (48), रिंकू सिंह (24), आंद्रे रसल (नाबाद 27) और रमनदीप सिंह (नाबाद 24) की तेज पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बनाए.
जवाब में आरसीबी की टीम विल जैक्स (55) और रजत पाटीदार (52) के अर्धशतकों और आखिर में करण शर्मा के (7 गेंद 20 रन) की तेज पारी के बावजूद 20 ओवर में 221 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार