नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में लगातार दबाव बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए. एशियाई बाजार में भी आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है.
अमेरिकी बाजार के लिए पिछला कारोबारी सत्र लगातार दबाव वाला सत्र बना रहा. एसएंडपी 500 इंडेक्स पिछले सत्र के दौरान 0.88 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,967.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नैस्डेक ने 319.49 अंक यानी 2.05 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 15,282.01 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर फिलहाल 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,052.61 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है.
यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा. हालांकि कारोबार के आखिरी चरण में खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से एफटीएसई इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,895.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ. दूसरी ओर, सीएसी इंडेक्स ने 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक गिरावट के साथ 8,022.41 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 100.04 अंक यानी 0.56 प्रतिशत टूट कर 17,737.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है. एशिया के 9 बाजारों में से 6 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 3 सूचकांक में बिकवाली का दबाव बना हुआ नजर आ रहा है. ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.29 प्रतिशत टूट कर 19,471.07 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,039.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.47 प्रतिशत फिसल कर 3,050.89 अंक के स्तर पर पहुंच गया है.
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 103 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,214 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह निक्केई इंडेक्स 175.40 अंक यानी 0.47 प्रतिशत उछल कर 37,243.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया है. हैंग सेंग इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है. ये सूचकांक 282.52 अंक यानी 1.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,506.66 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी फिलहाल 1.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,220.34 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 1.13 प्रतिशत उछल कर 1,347.17 अंक के स्तर पर और कोस्पी इंडेक्स 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,616.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार