World Earth Day 2024: हमारी आकाशगंगा में 9 ग्रह होने के बावजूद केवल पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है, जहां मनुष्य और जीव-जंतु आसानी से रह सकते हैं. यहां पर जिंदा रहने के लिए आवश्यक संसाधन जैसे हवा, पानी और खाना सब उचित रूप से मिल जाता है, हालांकि मनुष्य इन सबके बाद भी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं. वह अपनी इच्छानुसार और जरुरत के अनुसार किसी न किसी रूप में पृथ्वी को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसे आने वाले समय में पृथ्वी का वास्तविक संतुलन धीरे-धीरे बिगड़ने लगेगा और इसका सीधा असर पृथ्वी के साथ यहां पर रहने वाले सभी जीवित प्राणियों में भी देखने को मिलेगा.