Dehradun: उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के वार रूम चेयरमैन नवीन जोशी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड को एक पत्र देकर तीन मुद्दे उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि 19 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान हो चुका है. चार जून तक मतदान पेटियां ईवीएम मशीने सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में रायपुर स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं.
जोशी ने कहा है कि इस संदर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जानकारी दी है कि जहां मशीनें रखी गई हैं, उस कक्ष के ताले पर केवल निर्वाचन अधिकारियों के हस्ताक्षर वाली सील लगाई गई. लोकसभा प्रत्याशियों के हस्ताक्षर नहीं कराए गए. स्ट्रांग रूम के पिछले हिस्से के दीवार में एक खिड़की बनी हुई है जो सीसीटीवी कैमरे की जद में नहीं है. ऐसे में सुरक्षा पूरी तरह मानकों के विपरीत है. साथ ही साथ स्ट्रांग रूम की क्षत पर लगे सीसीटीवी कैमरे से पूरा क्षेत्र कवर नहीं हो रहा है. उन्होंने इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्रवाई करने और कार्रवाई से कांग्रेस पार्टी को अवगत कराने का आग्रह किया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
Congress, shortcomings
Dehradun: उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के वार रूम चेयरमैन नवीन जोशी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड को एक पत्र देकर तीन मुद्दे उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि 19 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान हो चुका है. चार जून तक मतदान पेटियां ईवीएम मशीने सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में रायपुर स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं.
जोशी ने कहा है कि इस संदर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जानकारी दी है कि जहां मशीनें रखी गई हैं, उस कक्ष के ताले पर केवल निर्वाचन अधिकारियों के हस्ताक्षर वाली सील लगाई गई. लोकसभा प्रत्याशियों के हस्ताक्षर नहीं कराए गए. स्ट्रांग रूम के पिछले हिस्से के दीवार में एक खिड़की बनी हुई है जो सीसीटीवी कैमरे की जद में नहीं है. ऐसे में सुरक्षा पूरी तरह मानकों के विपरीत है. साथ ही साथ स्ट्रांग रूम की क्षत पर लगे सीसीटीवी कैमरे से पूरा क्षेत्र कवर नहीं हो रहा है. उन्होंने इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्रवाई करने और कार्रवाई से कांग्रेस पार्टी को अवगत कराने का आग्रह किया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार