नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज तीन राज्यों के चुनावी दौरे पर केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश पहुंच रहे हैं. वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा चुनाव में 400 पार के संकल्प की पूर्ति के लिए जनसभा में जनता से भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने का आह्वान करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीयमंत्री अमित शाह के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है.
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, केंद्रीयमंत्री अमित शाह सुबह बजे केरल और दोपहर बजे महाराष्ट्र के अमरावती में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह शाम उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचेंगे. लखनऊ ब्यूरो के अनुसार, शाह वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. मोतीझील मैदान में जनसभा भी करेंगे. पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्षों से भी जानकारी लेंगे.
भाजपा कार्यकर्ता ढोल और नगाड़े बजाकर उनका स्वागत करेंगे. बाद में महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, गृहमंत्री शाम को लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से महमूरगंज तक पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया जाएगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार