IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई ने 210 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. लखनऊ की ओर से मार्क स्टॉयनिस ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली. स्टॉयनिस ने 63 गेंदों में 124 रन पर नाबाद रहे. लखनऊ ने दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में हराया है. स्टॉयनिस को धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए. इस दौरान चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों पर 108 रनों की नाबाद पारी खेली. शिवम दुबे ने उनका साथ देते हुए 27 गेंदों पर तूफानी 66 रनों की पारी खेली. ऋतु के आईपीएल करियर का यह दूसरा शतक रहा. वहीं, दुबे ने नौवां अर्धशतक लगाया. आखिरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंदाज में चौका मारकर खेल खत्म किया.
इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई. उन्होंने चेन्नई को रिप्लेस किया, जो लुढ़क कर पांचवें स्थान पर आ गई है. चेन्नई को अगला मैच 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है, जबकि लखनऊ की टीम 27 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार