Dehradun: भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड चुनाव संयोजक और राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने घोषणा पत्र के आधार पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए उसे आम आदमी की संपत्ति हड़पने वाला बताया है. उन्होंने कहा है कि जनता चुनाव में कांग्रेस को उसकी मंशा को मतों के माध्यम से ध्वस्त करेगी.
बुधवार को प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने कहा कि पिछले छह दशकों तक कांग्रेस ने तुष्टिकरण की जिस योजना को पूरा करने का प्रयास किया था और जो पूरा नहीं हो पाई थी, उसे अपने घोषणा पत्र और बयानों के माध्यम से सत्ता में आने पर पूरा करने की बात कर रही है. वह जानती है कि उसका सत्ता में आना संभव नहीं है, लेकिन तुष्टिकरण की नीति और बहुसंख्यक समाज की उपेक्षा का कोई अवसर कांग्रेस नहीं छोड़ना चाहती. चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र और उसके छिपे मंतव्य को प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक कर दिया है, जिससे इंडी गठबंधन में बड़ी खलबली है. वह प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री को घेरने का असफल प्रयास कर रहे हैं.
बंसल ने कहा कि विगत लगभग छह दशकों में कांग्रेस ने केवल वर्ग विशेष का तुष्टिकरण किया है. 2024 के लिए भी विकास के एजेंडे के स्थान पर कांग्रेस फिर से उसी तुष्टिकरण की राह पर चल पड़ी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने विभिन्न चुनावी अभियान के दौरान कहा है कि कांग्रेस की दृष्टि आम आदमी की कमाई पर है जहां कांग्रेस अपना पंजा चलाना चाहती है. उन्होंने कहा कि आपकी जमीन, आपकी संपत्ति, आपके धन यहां तक कि स्त्री धन के बारे में भी कांग्रेस और उसके सहयोगी राजनीतिक दलों की स्थिति ठीक नहीं है. वह लोगों से उसे हड़पना चाहते हैं. राहुल गांधी ने इस संदर्भ में कहा है कि वह संपत्तियों का एक्सरे कराएंगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहीं बहुसंख्यकवाद पर प्रहार करती है तो कहीं एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण को अल्पसंख्यकों को देती है. कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में यही किया गया है जहां ओबीसी के आरक्षण में छह प्रतिशत मुस्लिम समाज को देने का प्रयास किया गया था जो न्यायालय के कारण सफल नहीं हो पाया अन्यथा कांग्रेस ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. इसी संदर्भ में 1963-64 में भी कांग्रेस द्वारा प्रयास किया गया था, उस समय आम आदमी से कंपलसरी डिपोजिट स्कीम के तहत 18 परसेंट की राशि जमा कराई जाती थी. उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस हमारी संपत्ति अल्पसंख्यकों को देना चाहती है. जनता कांग्रेस की इस विभाजनकारी नीति को निश्चित रूप से समाप्त करेगी और उसे उसकी वास्तविकता दिखाएगी.
पत्रकार वार्ता में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, सह मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह नेगी, डॉ. आरपी रतूड़ी, कमलेश रमन आदि उपस्थित थे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार