Dehradun: जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवारों, अभिकर्ताओं एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में जनपद के समस्त 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्ट्रांग रूमों की मॉनिटरिंग के संबंध में बैठक ली.
CCTV के साथ इनसे हो रही है निगरानी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्ट्रांग रूमों में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है. प्रथम चक्र में अर्धसैनिक बल, द्वितीय चक्र में पीएसी तथा तृतीय चक्र में नागरिक पुलिस तैनात है. साथ ही स्ट्रांग रूमों की सीसीटीवी कैमरा से लगातार निगरानी की जा रही है.
राजनीतिक दलों को दिखाना होगा आईडी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अधिकृत कार्मिक के अतिरिक्त कोई अन्य परिसर में प्रवेश नहीं कर सकता है. उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने अधिकृत अभिकर्ताओं के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से आईडी जारी करवा लें. बिना आईडी के परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. यदि उनके कोई सुझाव हों तो वह भी साझा करें.
निर्वाचन अधिकारी ने परखी सुरक्ष
जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका एवं एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बुधवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम की 24 घंटे कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है. अधिकारियों की ओर से ड्यूटी के अनुसार विजिट किया जा रहा है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार