Dehradun: दूनवासियों को पेयजल समस्या हो तो अब परेशानी होने की जरूरत नहीं है. बस केवल एक फोन कॉल पर पेयजल समस्या से छुटकारा मिलेगा. पेयजल समस्या को लेकर प्रशासन ने खास इंतजाम किया है, ताकि बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
जिलाधिकारी सोनिका ने गत दिनों पेयजल समस्या एवं लीकेज की समस्याओं को लेकर त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए थे. ऐसे में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने बुधवार को पेयजल समस्याओं के निस्तारण के लिए निवारण कक्ष स्थापित कर शिकायत निवारण के लिए मोबाइल नंबर जारी किया.
बढ़ती गर्मी के चलते प्रशासन ने स्थापित किए शिकायत निवारण कक्ष
बढ़ती गर्मी के चलते इन दिनों कई जगहों पर लोगों को पेयजल की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पेयजल समस्याओं के संबंध में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के शिकायत निवारण कक्ष में मोबाइल नंबर 8979010101, 9412038572, 9456375256, 9927057963, 9557356265 पर कॉल कर किसी भी दिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पेयजल समस्या से अवगत कराया जा सकता है. नागरिकों की समस्या पर त्वरित समाधान किया जाएगा.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार