Lok Sabha Election Phase-2 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे फेज का मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हो गया था. दूसरे चरण में 12 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश के कुल 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बार दूसरे फेज में 1200 से भी अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं अब 13 राज्यों में जारी दूसरे फेज के मतदान का 11 बजे तक का आंकड़ा सामने आ चुका है. 11 बजे तक कुल 27.55 प्रतिशत वोटिंग हुई.
यहां देखें राज्यों की वोटिंग प्रतिशत
1. उत्तर प्रदेश- 24.31%
2. असम – 27.43%
3. मणिपुर- 33.22%
4. पश्चिम बंगाल- 31.25%
5. मध्य प्रदेश- 28.15%
6. छत्तीसगढ़- 35.47%
7. राजस्थान- 26.84%
8. जम्मू-कश्मीर- 26.61%
9 केरल- 25.61%
10. त्रिपुरा- 36.42%
11. कर्नाटक- 22.34%
12. बिहार- 21.68%
13. महाराष्ट्र- 18.83%
इससे पहले दूसरे फेज की 2 घंटे की वोटिंग प्रतिशत भी सामने आ गई थी. दूसरे चरण में 9 बजे तक 7.45% प्रतिशत मतदान हुए थे.