नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प सिद्धि के लिए आज शाम महाराष्ट्र और गोवा में जनता जनार्दन के बीच होंगे. इन दोनों राज्यों में वह शाम को जनसभाओं को संबोधित करेंगे. भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी दौरे के कार्यक्रम को साझा किया है.
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज शाम पांच बजे महाराष्ट्र के कोल्हापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो गोवा के दक्षिण गोवा जाएंगे. दक्षिण गोवा में शाम सात बजे उनकी जनसभा होनी है. उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब राजनीतिक दलों ने अगले चरण के होने वाले चुनाव पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार