Haridwar: हरिद्वार में दो दिवसीय ऑल इंडिया जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन 27 अप्रैल को एवं समापन 28 अप्रैल को शिवडेल स्कूल, भेल, हरिद्वार के स्पोर्ट्स ग्राउंड में किया जाने वाला है. इसमें उत्तराखंड के साथ दिल्ली, यूपी, हरियाणा के भी कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
कार्यक्रम संयोजक रोहित केस्ले ने जानकारी दी कि 2 दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में उत्तराखंड उत्तर प्रदेश , दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ी भाग लेने के लिए आ रहे हैं. यह आयोजन आर्यावर्त खेल महासंघ भारत की शाखा आर्यावर्त खेल महासंघ उत्तराखंड के तत्वावधान में हो रहा है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार