Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले का गंगोत्री नेशनल पार्क समुद्र तल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस पार्क की गरतांग गली इन दिनों पयर्टकों की संख्या से गुलजार है. यह गली गंगोत्री नेशनल पार्क के लिए कमाई का जरिया भी बन गई है. बीते 23 दिनों में 2099 पयर्टकों ने इस गरतांग गली के दीदार किए. इससे पार्क प्रशासन को चार लाख तीस हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
Tags: Gartang galilatest newsTouristUttarakhand newsUttarKashi