मुंबई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को धाराशिव जिले में कहा कि नकली शिवसेना ने राम मंदिर स्थापित करने का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया था. राम मंदिर निर्माण कार्य में बहुत बाधाएं लाईं गईं लेकिन भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है. आज पूरी दुनिया के रामभक्त अयोध्या जा रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विरासत कर लगाकर बच्चों का हक छीनना चाहती है.
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को धाराशिव जिले में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार अर्चना पाटिल के समर्थन में आयोजित प्रचार सभा को संबोधित कर रहे थे. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की आपकी मेहनत की कमाई पर नजर है. हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए पाई-पाई बचाने की कोशिश करते हैं. उनका प्रयास रहता है कि उनकी गाढ़ी कमाई बच्चों को मिलनी चाहिए. कांग्रेस ने सोचा है कि विरासत कर लगाया जाना चाहिए, फिर बच्चों को मंगलसूत्र भी नहीं मिलेगा. कांग्रेस मंगलसूत्र, महिलाओं के आभूषण चुराने पर उतारू है.
पीएम मोदी ने कहा कि आपने दस साल पहले का समय देखा था. आतंकवादी पहले हमला करते, फिर भाग जाते. कांग्रेस सरकार रोती थी. जो सरकार खुद कमजोर हो, क्या वह देश को मजबूत कर सकती है? इन दस सालों में आतंकवादियों का खात्मा किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि अब दुनिया भारत को चंद्रयान की वजह से पहचानने लगी है. जहां कोई नहीं गया वहां हम चले गए. देश ने विज्ञान क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल की हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार भारत को ऊंचाइयों पर नहीं ले जा सकती. कांग्रेस की एक पहचान विश्वासघात है. कांग्रेस 60 साल तक सत्ता में रही लेकिन मराठवाड़ा को पानी नहीं दिया. उन्होंने आपका पानी रोक दिया. पानी की समस्या टालती नहीं, मोदी उनका सामना करते हैं. मोदी का मिशन हर घर तक पानी पहुंचाना है, खेतों तक पानी पहुंचाना है. पीएम मोदी ने कहा कि पानी के लिए जो मोदी सरकार ने दस साल में किया, कांग्रेस साठ साल में नहीं कर पाई. 75 लाख लोगों को पांच साल तक पानी दिया गया.
पीएम मोदी ने कहा कि वे मुझ पर झूठा आरोप लगाते हैं, मुझे गालियां देते हैं. कहते हैं कि मोदी आएगा तो लोकतंत्र ख़त्म हो जाएगा, संविधान बदल जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि झूठ बोलने की क्या जरूरत है? इन लोगों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है, इसलिए झूठा प्रचार कर रहे हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार