नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी को फर्जी करार दिया और कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है.मंत्रालय ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक कदम उठा रही हैं.
गृह मंत्रालय ने दिल्ली और एनसीआर के स्कूलों को निशाना बनाने की बम की धमकी को झूठा अलार्म घोषित किया और जनता से शांति बनाये रखने का आग्रह किया है.अधिकारी मानक प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक उपाय लागू कर रही हैं.
Some schools in Delhi received threat e-mails this morning. The mails appear to be hoax and there is no need to panic. @DelhiPolice and security agencies are taking all necessary steps as per protocol.
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) May 1, 2024
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “दिल्ली के कुछ स्कूलों को आज सुबह धमकी भरे ई-मेल मिले.ये मेल फर्जी प्रतीत होते हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है.दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी जरूरी कदम उठा रही हैं.”
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह दर्जनभर से अधिक स्कूलों में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया.इन शिक्षण संस्थाओं को यह चेतावनी ई-मेल से दी गई.पुलिस के मुताबिक ई-मेल एक ही आईपी एड्रेस से भेजे हैं.टीम आईपी एड्रेस की जांच कर रही है.स्कूलों को खाली करवा कर कोना-कोना छाना जा रहा है.सबसे पहले द्वारका सेक्टर-तीन के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में बम होने की सूचना सामने आई.दिल्ली पुलिस को अब तक कम से कम 95 स्थानों से बम होने की सूचना प्राप्त हुई है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार